धनतेरस पर पूजा और खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त

इस वर्ष विकर्मी संवत्सर 2075 शाके 1940 कार्तिक मास कृष्णपक्ष त्रोयदषी तिथिं दिन सोमवार हस्त नक्षत्र 05 अक्टूबर 2018 को धनतेरस का शुभ पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ज्योतर्विद पंडित कपिल जोशी ने वताया की शास्त्रों के अनुसार यह मत है की धनतेरस के दिन धनवन्त्री जी की पूजा करनी चाहिए यह दिन दीपावली से दो दिन पहले आता है धन तेरस के दिन नए वर्त्तन . सोना चांदी का सामान खरीदना शुभ माना जाता है इससे कुबेर देव प्रसन्न होकर भक्तों के भण्डारे धन धान्य से भरपूर रखते है साय काल के समय आप सभी अपने घर की देहली पर पूजन चावल तिलक .लौंग .इलाची .सुपारि रखकर दीपक जगए ऊसके उपरांत कुछ मिठाई बच्चो को प्रसाद के रूप मै बाँट दे
धनतेरस, क्या है पूजा और खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त
ज्योतर्विद पंडित कपिल
  के अनुसार धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में की गई खरीदारी जीवन में ढेर सारी सफलता और समृद्ध‍ि लेक‍र आती है। जानें, धनतेरस में पूजा करने और खरीदारी का शुभ मुहूर्त।


 भारत में इस साल दिवाली का पर्व 7 नवंबर को मनाया जाएगा लेकिन ठीक उससे दो दिन पूर्व यानि 5 नवंबर धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। मान्‍यता है कि धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी का जन्‍म हुआ था इसलिए इस दिन खासतौर पर उनकी पूजा की जाती है। इस दिन मां लक्ष्‍मी और गणेश जी की भी पूजा होती है। ज्योतर्विद पंडित कपिल जोशी के अनुसार धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में की गई खरीदारी जीवन में ढेर सारी सफलता और समृद्ध‍ि लेक‍र आती है। इस दिन लोग बर्तन और गहनों की खरीदारी करते हैं। यदि इस खास पर्व पर शुभ मुहूर्त में पूजा की जाए तो घर में धन की वर्षा हो सकती है। इस साल धनतेरस के दिन पूजा करने के लिए 1 घंटा 45 मिनट तक का वक्‍त रहेगा। आइये जानते हैं क्‍या है धनतेरस में पूजा करने का शुभ मुहूर्त:
धनतेरस 2018 का शुभ मुहूर्त-
धनतेरस पर पूजा करने का शुभ मुहूर्त: शाम 17.35 बजे से 19.15 बजे तक का है 
शुभ मुहूर्त की अवधि: 1 घंटा 45 मिनट
प्रदोष काल: शाम 17.35 से रात 19.15 बजे तक
वृषभ काल: शाम 17:35 बजे से रात 19.15 बजे तक
त्रयोदशी तिथि आरंभ: 5 नवंबर को सुबह 01:24 बजे
त्रयोदशी तिथि खत्म: 5 नवंबर को रात्रि 11.46 बजे
धनतेरस के द‍िन इस मुहूर्त में करें खरीदारी
दोपहर 01:00 से 19:15 बजे तक

Comments

Popular posts from this blog

जानिए ! पितृपक्ष में श्राद्ध किस दिन कौन सा श्राद्ध करें ?

जाने किस दिन करें इस नवरात्रि दुर्गा अष्टमी पूजन

What happened in KASHMIR