Posts

Showing posts from April, 2021

श्रीहनुमान जयंती पर राशि के अनुसार करें ये उपाय

Image
ज्योतिर्विद् पंडित   कपिल जोशी   ने बताया कि  इस वर्ष श्री हनुमान  जयंती  विक्रमी संवत्सर 2078 चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि  27 अप्रैल मंगलवार को सिद्धि योग ने मनाई जाएगी. मान्यता के अनुसार, हनुमान जी  भगवान शिव के रुद्र अवतार हैं  जिन्हेंेंें संकट मोचन  श्री हनुमान कहा जाता है इसलिए श्री हनुमान जी की जयंती  के   अवसर पर  श्री महावीर हनुमान जी को प्रसन्न करने के राशि अनुसार कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आप अपने जीवन में हर तरह की समस्याओं से छुटकारा पा सकेंगे. तो चलिए राशि अनुसार जानते हैं ये महाउपाय:- मेष राशि इस राशि के स्वामी मंगल देव होते है. ऐसे में इस पर्व पर मंगल ग्रह से संबंधित केसरी सिंदूर, हनुमान जी को अर्पित करना आपके लिए शुभ रहेगा. वृषभ राशि शुक्र देव को आपकी राशि का स्वामी माना गया है. इसलिए आप हनुमान जयंती पर नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर, बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. मिथुन राशि बुध देव को इस राशि का स्वामी माना गया है. इसलिए हनुमान जयंती के दिन, बजरंगबली की सच्चे मन से आराधना कर, उन्हें बूंदी का प्रसाद अर्प