Posts

Showing posts from October, 2020

किस दिन मनाएं विजयदशमी और शस्त्र पूजन का क्या है शुभ मुहूर्त

Image
किस दिन मनाएं विजयदशमी और शस्त्र पूजन का क्या है शुभ मुहूर्त  ज्योतिर्विद् पंडित   कपिल जोशी  ने बताया कि  बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक पर्व है विजयदशमी भारत वासियों में या यूं कहें कि समस्त  धरती पर  इस पर्व को लेकर लोगों में बड़ा हर्ष और उल्लास रहता है इस वर्ष 2020 विक्रम संवत 2077को आश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि एवं नवरात्र की नवमी तिथि को लेकर आम जनता में भ्रम एवं असमंजस की स्थिति उत्पन्न हुई पड़ी है जनता जानना चाहती है कि आखिरकार विजय दशमी किस दिन मनाई जाए उस विषय को लेकर हम आपके सामने प्रस्तुत हुए हैं जैसा कि शास्त्रों में बताया गया है कि इस वर्ष रविवार 25 अक्टूबर 2020 को नवमी तिथि 7:41 तक रहेगी और उसके उपरांत दशमी तिथि आरंभ हो जाएगी 26 अक्टूबर 2020 को दशमी तिथि केवल 8:59 तक ही रहेगी परंतु हमारे यहां पर यह परंपरा है कि रावण दहन संध्याकाल में दशमी तिथि के समय या श्रवण नक्षत्र के उपलक्ष में किया जाता है सोमवार को नाही साईं काल को दशमी तिथि है और ना ही श्रवण नक्षत्र है इसलिए रविवार के दिन सायंकाल को दशमी तिथि पर रावण दहन करना शुभ रहेगा प्रातः काल 25 अक्टूबर 2020 दि

जाने किस दिन करें इस नवरात्रि दुर्गा अष्टमी पूजन

Image
ज्योतिर्विद् पंडित   कपिल जोशी ने बताया कि शास्त्र शास्त्र अनुसार  इस नवरात्रि किस दिन करें कन्या पूजन एवं मां दुर्गा अष्टमी पूजन इस वर्ष नवरात्रों में सभी भक्तों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ मां भगवती दुर्गा का पूजन आरंभ किया है और सभी भक्तों ने अपनी श्रद्धा भावना के अनुसार माता की ज्योति घर में प्रज्वलित की है इस उपलक्ष में भक्तजनों के द्वारा मां भगवती दुर्गा के निमित्त उपवास रखे जाते हैं और इन उपवास को संपूर्ण करने के लिए कुछ भक्त अष्टमी तिथि को कन्या पूजन करते हैं और कुछ भक्त नवमी तिथि को कन्या पूजन करके अपने व्रत उपवास को पूर्ण करते हैं परंतु इस वर्ष तिथियों के कम अधिक होने के कारण भक्तजन असमंजस में पड़े हैं कि दुर्गा अष्टमी किस दिन  मनानी चाहिए  आइए बताते हैं आपको कि श्री दुर्गा अष्टमी पूजन एवं कन्या पूजन किस दिन करें इस वर्ष मां भगवती दुर्गा अष्टमी का पूजन इस वर्ष 24 अक्टूबर 2020 दिन शनिवार को अष्टमी तिथि का पूजन करना शास्त्र अनुसार सही रहेगा इसका कारण यह है कि शास्त्रों में जो तिथि सूर्योदय के समय सूर्य नारायण भगवान के सामने प्रस्तुत होती ह