जाने किस दिन करें इस नवरात्रि दुर्गा अष्टमी पूजन

ज्योतिर्विद् पंडित कपिल जोशी ने बताया कि शास्त्र शास्त्र अनुसार इस नवरात्रि किस दिन करें कन्या पूजन एवं मां दुर्गा अष्टमी पूजन इस वर्ष नवरात्रों में सभी भक्तों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ मां भगवती दुर्गा का पूजन आरंभ किया है और सभी भक्तों ने अपनी श्रद्धा भावना के अनुसार माता की ज्योति घर में प्रज्वलित की है इस उपलक्ष में भक्तजनों के द्वारा मां भगवती दुर्गा के निमित्त उपवास रखे जाते हैं और इन उपवास को संपूर्ण करने के लिए कुछ भक्त अष्टमी तिथि को कन्या पूजन करते हैं और कुछ भक्त नवमी तिथि को कन्या पूजन करके अपने व्रत उपवास को पूर्ण करते हैं परंतु इस वर्ष तिथियों के कम अधिक होने के कारण भक्तजन असमंजस में पड़े हैं कि दुर्गा अष्टमी किस दिन  मनानी चाहिए  आइए बताते हैं आपको कि श्री दुर्गा अष्टमी पूजन एवं कन्या पूजन किस दिन करें इस वर्ष मां भगवती दुर्गा अष्टमी का पूजन इस वर्ष 24 अक्टूबर 2020 दिन शनिवार को अष्टमी तिथि का पूजन करना शास्त्र अनुसार सही रहेगा इसका कारण यह है कि शास्त्रों में जो तिथि सूर्योदय के समय सूर्य नारायण भगवान के सामने प्रस्तुत होती है वही तिथि सारा दिन मान्य मानी जाती है एवं शुभ मानी जाती है 23 अक्टूबर को प्रातः 6:56 तक सप्तमी तिथि रहेगी इस कारण कई लोग अष्टमी तिथि 23 तारीख को मानना चाह रहे हैं लेकिन यह सही नहीं है क्योंकि 23 तारीख दिन शुक्रवार को सूर्य उदय प्रातः 6:28 पर हो रहा है इसलिए 23 अक्टूबर 2020 दिन शुक्रवार को सारा दिन सतमी तिथि ही मानी जाएगी तथा इस दिन सप्तमी तिथि का व्रत उपवास किया जाता है और मां भगवती काली के मंदिर में भक्तजन दर्शन करने के लिए जाते हैं और बड़े बड़े मेले लगते हैं 24 अक्टूबर 2020 दिन शनिवार को अष्टमी तिथि 6:58 तक रहेगी परंतु उस दिन सूर्य उदय 6:29 पर हो रहा है इसलिए शनिवार को 24 तारीख को अष्टमी पूजन करना शुभ माना जाएगा इस दिन कंजक पूजन घरों में सभी लोग कन्या का पूजन करें अच्छा रहेगा इसके लिए शुभ समय प्रातः 7:55 से 9:20 तक अति शुभ एवं फलदायक रहेगा इस नवरात्रों में घटित होने जा रहा है एक विशेष संजोग इस वर्ष दुर्गा अष्टमी सुबह 6:58 पर रहेगी और उसके उपरांत नवमी तिथि लग जाएगी इस प्रकार दुर्गा पूजन कंजक पूजन अष्टमी एवं नवमी दोनों तिथियों में ग्रहण किया जाएगा विशेष तौर पर नवमी तिथि देवी सिद्धिदात्री का दिन होता है इसलिए माता सिद्धिदात्री की कृपा भी आप सभी भक्तजनों को विशेष तौर पर प्राप्त होगी
नोट धर्म एवं ज्योतिष से संबंधित रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करने के लिए पढ़ते रहे हमारे लेख

ज्योतिर्विद् पंडित कपिल जोशी
Sangrur .Pb 148001
Mob.     9814836930
              7986237982

Comments

Unknown said…
Thanks Pandit ji
🙏Jai mata di 🙏

Popular posts from this blog

जानिए ! पितृपक्ष में श्राद्ध किस दिन कौन सा श्राद्ध करें ?

What happened in KASHMIR