Posts

Showing posts from May, 2018

कर्नाटका मे बीजेपी की सरकार बनते ही सत्य साबित हुई पंडित कपिल जोशी की भविष्यबाणी

Image
[17/05, 10:46] Kapil Joshi: आज 17 मई 2018 को येदुरप्पा जी के कर्नाटका के मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही बी जे पी की सरकार बनते ही हमारे पिछले लेख मे छपी भविष्वाणी सत्य सबित हुई जिसमे पुरषोतम मास 16 मई से आरम्भ क्या करे उपाय पंडित कपिल जोशी शिर्षक के अधीन यह वताया गया था की पुरर्षोतम मास के ज्येष्ठ मास मे आने से कर्नाटका मे सत्ता परिवर्त्तन के योग बन रहे है कर्नाटका मे बी जे पी के सरकार बनाने के योग है अधिक विस्तार से हमारी भविष्यबाणिया पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग को पढ़ सकते है

पुरषोतममास 16 मई से आरम्भ क्या करे उपाए ! पंडित कपिल जोशी

Image
ज्योतिर्विद पंडित कपिल जोशी ने बताया कि शास्त्रानुसार इस वर्ष विक्रमी सम्वत २०७५ ज्येष्ठ शुकल पक्ष प्रतिपदा तिथि 16 मई दिन बुधवार को पुरषोतम मास आरम्भ हो रहा है l जो 13 जून 2018 दिन बुधवार को समाप्त हो जायेगा l शास्त्रनुसार पुरषोतममास मे विवाह मुण्डन नवबधू ग्रहप्रवेश आदि कार्य करने वर्जित माने गए है l  पुरषोतममास के ज्यैष्ठ मास मे घटित होने से अनाज कि पैदावार अधिक हो  l दो राष्ट्रों के बिच मे टकराव कि स्थिति उत्पन्न हो l कर्नाटका मे सत्ता परिवर्तन के  योग बन रहे है l कर्नाटक मै बीजेपी के सरकार बनाने के योग हैं l किसी राज्य मे सत्ता परिवर्तन एवं किसी वरिष्ठ राजनेता कि अचानक मृत्यु के योग इस समय बनते है l पुरुषोत्तम मास में क्या करें पुरुषोत्तम मास को मलमास या अधिक मास भी कहा जाता है। जिस माह में सूर्य संक्रांति नहीं होती वह मलमास कहलाता है। इन दिनों में कोई भी मांगलिक कार्य करना वर्जित रहता है। परंतु इस दौरान किए गए धर्म-कर्म से जुड़े सभी कार्य विशेष फलदायी रहते हैं। मलमास में केवल ईश्वर के लिए व्रत, दान, हवन, पूजा, ध्यान आदि करने का विधान है। ऐसा करने से पापों से मुक्ति मिलती है और पु