Posts

Showing posts from November, 2021

जाने ! दीपावली पर श्रीमहालक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

Image
ज्योतिर्विद् पंडित कपिल जोशी ने बताया की ब्रह्मपुराण के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या को अर्धरात्रि के समय श्री महालक्ष्मी महारानी सद ग्रंथों के घर में जहां तहां विचरण करती हैं इसलिए अपने घर को सब प्रकार से स्वच्छ शुद्ध और सुंदर बना कर और दीपावली एवं दीप मालिका करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं तथा महालक्ष्मी रूप से निवास करती हैं यह अमावस्या प्रदोष काल एवं अर्ध रात्रि मैं हो तो विशेष रूप से शुभ होती है इस वर्ष में विक्रमी संवत सर 2078 कार्तिक अमावस्या 4 नवंबर बृहस्पतिवार प्रातः सूर्य उदय से अर्धरात्रि बाद 26 घंटे 39 मिनट तक व्याप्त रहेगी इस वर्ष दीपावली स्वाति नक्षत्र आयुष्मान योग कालीन अपराहन साईं ग्रह प्रदोष नशीद म्हनशील व्यापिनी अमावस से युक्त होने से विशेषता प्रशस्त एवं पुण्य दायक रहेगी  दीपावली एक प्रकार से पांच पर्वों का सम्मिलित त्योहार है जिसकी शुरुआत धनतेरस से आरंभ होकर भाई दूज तक रहती है दीपावली के पर्व पर धन की प्राप्ति के लिए धन की अष्टधातु की देवी महालक्ष्मी जी का आवाहन एवं षोडशोपचार पूजन किया जाता है पूजा की सामग्री में सुपारी रोली मोली अक्षत पुष्प निवेद ध