Posts

Showing posts from March, 2023

चैत्र नवरात्रि कब आरंभ होंगे जाने विशेष योग

Image
ज्योतिषाचार्य पंडित कपिल जोशी जी ने बताया कि शास्त्रअनुसार इस वर्ष चैत्र नवरात्रि विक्रमी संवत सर नल प्रर्यंत पिंगल 2080 शक 1945  दिन बुधवार उत्तराभाद्रपद नक्षत्र शुक्ल योग किंतुसब करण तथा मीन राशि स्थित चंद्रमा में 22 मार्च 2023 ईस्वी को चैत्र नवरात्रि का आरंभ हो रहा है इस साल चैत्र नवरात्रि पर मां अंबे नाव पर सवार होकर आ रही है. इसे देवी दुर्गा का शुभ वाहन माना जाता है. कहते हैं जब पृथ्वी पर माता नाव की सवारी कर आती हैं तो भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. 9 दिन में किए हर काम में सफलता मिलती है. माता की सवारी वार पर निर्भर करती है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 मार्च 2023 को बुधवार है. बुधवार पर मां का आगमन नौका पर होता है. वहीं देवी दुर्गा का विसर्जन 31 मार्च 2023 को होगा, इस दिन शुक्रवार होने से मां डोली पर सवार होकर प्रस्थान करेंगी. सिंह के अलावा मां अंबे का डोली, नाव, घोड़ा, हाथी भी वाहन है. इस साल चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानी प्रतिपदा तिथि पर 22 मार्च 2023 को सुबह 06:29 से सुबह 07:39 तक घटस्थापना का शुभ मुहूर्त है. नवरात्रि में मां दुर्गा 9 दिन तक