17 जून से शनिदेव होंगे वक्री ! जानिए आपकी राशि पर इसका क्या प्रभाव रहेगा ?

 ज्योतिषाचार्य पंडित  कपिल जोशी जी ने बताया कि शास्त्रअनुसार शनि ग्रह 17 जनवरी से ही कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। इस दौरान 30 जनवरी को अस्त होकर 6 मार्च को उदय हुए थे। अब वे 17 जून 2023 की रात 10 बजकर 48 मिनट पर अपनी वक्री चाल चलेंगे। 4 नवंबर 2023 को प्रातः: 8:26 बजे तक वक्री रहकर एक बार पुनः मार्गी हो जाएंगे।
इस वर्ष शनि के राशि परिवर्तन करने से 12 राशियों पर  इसका  प्रभाव पड़ेंगे, लेकिन 2023 में जून में शनि विपरीत चाल चलेंगे, 17 जून को शनि वक्री होंगे, शनि के वक्री होने से कई राशियों के लिए कुछ अच्छा तो कुछ बुरे का भी सामना करना पड़ेगा। शनि वक्री अवस्था में 4 नवंबर तक रहेंगे और फिर मार्गी होंगे। शनिदेव बकरी होने से बलशाली हो जाता है और उसका प्रभाव राशियों पर बहुत बढ़ जाता है। जिन राशियों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है उसके जातकों को मानसिक और शारीरिक परेशानी झेलनी पड़ती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह-नक्षत्रों में शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह माने जाते हैं।
शनि की उल्टी यानी वक्री चाल का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। जानें किन राशियों के लोग रहें सर्तक- मेष राशि- मेष राशि के जातक शनि के वक्री काल में ज्यादा परिश्रम करते हुए देखे जा सकते हैं। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी आप परेशान हो सकते हैं
वृषभ राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की राशि वृषभ है उनके लिए शनि का वक्री होना नकारात्मक प्रभाव देने वाला होगा. वृषभ राशि के जातकों के दसवें भाव को शनि प्रभावित करेगा. आपके लिए आने वाला समय चुनौतियों से भरा रहेगा. कार्यस्थल पर तनावपूर्ण माहौल बन सकता 

शनि वक्री मिथुन राशि पर प्रभाव
आपको पिता और पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है। जो लोग अपने पारिवारिक कार्यों और व्यवसाय से जुड़े हैं उनके लिए यह समय बेहद अनुकूल रहेगा। आपको शुभ कार्यों के लिए यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। इस अवधि में आपके कई बिगड़े संबंध भी सुधरेंगे।

कर्क राशि- कर्क राशि वालों के लिए शनि आपके अष्टम भाव में वक्री है इसलिए शनि की वक्री स्थिति इन जातकों के लिए अनुकूल नहीं मानी जा सकती है। ये लोग मेहनत तो खूब करेंगे, लेकिन मुमकिन है कि इन्हें अपनी मेहनत का फल न मिले। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सतर्क रहना चाहिए, विशेषकर वाहन चलाते समय।

सिंह राशि : आपकी कुंडली के 7वें भाव में शनि के वक्री होने से आय के स्रोत बढ़ जाएंगे। सभी रुके अटके कार्य पूर्ण होंगे। व्यापारी हैं तो नए और बेहतर अवसर प्राप्त होंगे और मुनाफा बढ़ जाएगा। नौकरीपेशा हैं तो वेतनवृद्धि होगी

शनि वक्री का कन्या राशि पर प्रभाव: कन्या राशि एक ऐसी राशि है, जहां पर शनि बहुत बढ़िया फल करते हैं। कन्या राशि के जातकों के लिए शनि छठे भाव से गोचर कर रहे हैं। छठा ग्रह एक ऐसा ग्रह है, जहां पाप ग्रह शुभ फल करते हैं। शनि का चेष्टा बल ज्यादा है

तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है. इसका नकारात्मक प्रभाव आपके कार्यक्षेत्र पर पड़ेगा. इस दौरान तुला राशि के लोगों को बहुत सतर्क रहना होगा. इस राशि के जो जातक व्यापार कर रहे हैं उन्हें हानि उठानी पड़ सकती है.

वृश्चिक राशि पर शनि वक्री का प्रभाव
वृश्चिक राशि के लोगों के जीवन में शनि की वक्री चाल की वजह से काफी अशांति बढ़ सकती है। परिवार के कई लोगों की सेहत बिगड़ सकती है और इस वजह से आपको काफी दौड़भाग करनी पड़ेगी। जमीन जायदाद के मामले में किसी से विवाद हो सकता है

शनि वक्री धनु राशि पर प्रभाव
इस अवधि में आपको विभिन्न प्रकार के लाभ मिलेंगे और कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे। नौकरीपेशा जातकों को सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा और उन्हें अपनी मेहनत का फल भी मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए भी शनि की वक्री चाल बहुत अच्छी रहने वाली है।

मकर राशि में वक्री शनि का प्रवेश संकेत दे रहा है कि आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। व्यवसाय और कार्यक्षेत्र में अच्छा मुनाफा और सफलता मिलने के भी योग हैं
कुंभ राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव का वक्री होना कुंभ राशि वालों के लिए नकारात्मक प्रभाव लेकर आया है. इस दौरान आपको शारीरिक और मानसिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. करियर में भी आपको कुछ रुकावट का सामना करना पड़ सकता है

शनि वक्री मीन राशि पर प्रभाव
मीन राशि के जातकों के लिए शनि की वक्री चाल उनके बारहवें भाव में होगी। ऐसे में आपको कामकाज के सिलसिले में विदेश जाने का अवसर मिल सकता है। शनि की वक्री चाल व्यापारियों के लिए विशेष रूप से फलदायी रहेगी। उनके व्यापार में वृद्धि देखने को
नोट धर्म एवं ज्योतिष से संबंधित रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करने के लिए पढ़ते रहे हमारे लेख

ज्योतिर्विद् पंडित कपिल जोशी
Sangrur .Pb 148001
Mob.     9814836930
              7986237982






Comments

Popular posts from this blog

दीपावली पूजन का शुभ मुहूर्त 2023

करवा चौथ की कथा एवं पूजन का शुभ मुहूर्त कब