संचार, वाणी, वाणिज्य और बुद्धि आदि का कारक ग्रह बुध 26 मई 2021 को अपनी स्वराशि मिथुन में गोचर करेंगे। इस राशि में बुध देव 3 जून 2021 तक स्थित रहेंगे। इस बीच 30 मई 2021 को बुध ग्रह वक्री भी होंगे। बुध देव के इस गोचर से कई जातकों को लाभ होगा। कार्य, व्यापार में सफलता मिलेगी। आइए जानते हैं सभी राशियों पर बुध के इस गोचर का प्रभाव- 
मेष राशि
बुध का गोचर आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा। इस अवधि में आपका आत्म-विश्वास बढ़ेगा। छोटे भाई-बहनों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि 
वृष राशि
बुध का गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में होगा। बुध का गोचर आपकी संवाद शैली को मजबूत करेगा। कुटुंब के लिए परिस्थितियां अच्छी होंगी। इस दौरान आप धन बचत कर पाने में भी सफल होंगे।
मिथुन राशि
बुध का गोचर आपकी राशि से लग्न भाव में होगा। अपनी बुद्धि विवेक के कारण आप सही निर्णय लेंगे। इस समय आपको शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। वैवाहिक जीवन में सुख-शांति का वातावरण देखने को मिलेगा।
कर्क राशि
बुध का गोचर आपकी राशि से बारहवें भाव में होगा। इस अवधि में आपके खर्चे बढ़ेंगे। खर्च के मुकाबले आमदनी कम होगी। धन हानि होने के भी संकेत हैं।
सिंह राशि
बुध का गोचर आपकी राशि से लाभ में होगा। आपकी आय में वृद्धि होगी। एक से अधिक स्रोतों से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। इस दौरान आप कोई शुभ समाचार भी प्राप्त कर सकते हैं। घर में बड़े भाई-बहनों के साथ रिश्ते मधुर होंगे
कन्या राशि
बुध का गोचर आपकी राशि से दसवें भाव में होगा। इस अवधि आपके कार्यक्षेत्र के लिए अनुकूल साबित होगी। कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियां दूर होंगी। इस दौरान आपको न केवल कार्य क्षेत्र में बल्कि समाज में मान-सम्मान मिलेगा। 

तुला राशि
बुध का गोचर आपकी राशि से नौवें भाव में होगा। धर्म और आस्था के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। आप समाज कल्याण के कार्य में बढ़कर चढ़कर हिस्सा लेंगे। लोगों के हित में कार्य करने से आपको शांति मिलेगी। 
वृश्चिक राशि
बुध का गोचर आपकी राशि आठवें भाव में होगा। आपके सामने अचानक से परेशानियां आ सकती हैं। लेकिन रहस्यमयी विषयों में आप रुचि लेंगे। इस दौरान आपके ननिहाल पक्ष को किसी तरह की आर्थिक हानि हो सकती है। 
धनु राशि
बुध का गोचर आपकी राशि से सातवें भाव में होगा। गोचर के प्रभाव से आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी। जीवनसाथी का सहयोग पाकर आप स्वयं को खुशकिस्मत समझेंगे। व्यापार में लाभ मिलेगा।
मकर राशि
बुध का गोचर आपकी राशि से छठे भाव में होगा। विरोधियों के षड्यंत्रों से आपको सावधान रहने की जरुरत है। इस दौरान शत्रु आपके ऊपर हावी रहेंगे। साथ ही आपको अपनी सेहत पर भी ध्यान देना होगा।
कुंभ राशि
बुध का गोचर आपकी राशि से पांचवें भाव में होगा। प्रेम संबंधी मामलों में सफलता मिलेगी। रिश्ते में रोमांस बना रहेगा। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई की चिंता रहेगी
मीन राशि
बुध का गोचर आपकी राशि से चौथे भाव में होगा। इस अवधि में आपके सुखों में वृद्धि होगी। वाहन-प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं। माता जी की सेहत दुरुस्त रहेगी। 

Comments

Popular posts from this blog

जानिए ! पितृपक्ष में श्राद्ध किस दिन कौन सा श्राद्ध करें ?

जाने किस दिन करें इस नवरात्रि दुर्गा अष्टमी पूजन

What happened in KASHMIR