21 जून को घटित होगा साल का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण जाने! आपकी राशि पर प्रभाव

ग्रहण आरंभ
9 घंटे 15 मिनट 58
आरंभ
10 घंटे 17 मिनट 45 सेकंड
परम ग्रास मध्य 12 घंटे 10 मिनट 4 सेकंड
कंकण समाप्त 14 घंटे 2 मिनट सारा सेकंड
ग्रहण समाप्त 15 घंटे 4 मिनट 1 सेकंड ग्रहण की कुल समय अवधि
5 घंटे 48 मिनट 3 सेकंड रहेगी
Note हम से संपर्क करने एवं ज्योतिष से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से हमको फेसबुक पर फॉलो कर सकते हैं फॉलो कर https://www.facebook.com/Astrology-is-a-Science-by-kapil-joshi-349245828486853/
ध्यान दें ज्योतिर्विद् पंडित कपिल जोशी ने शास्त्र अनुसार बताया की कंकण सूर्यग्रहण रविवार के दिन घटित हो रहा है अतः इसे चूड़ामणि सूर्यग्रहण कहा जाता है शास्त्रों में इस ग्रहण में स्नान दान जप पाठ पूजा आदि का बहुत महत्व माना जाता है इस दिन कुरुक्षेत्र तथा गांव फल्गु में बहुत बड़ा मेला भी आयोजित होता है तथा इन क्षेत्रों में स्थित पवित्र तालाबों तथा हरिद्वार प्रयाग राज आदि पवित्र स्थलों पर स्नान आदि का विशेष पुण्य फल प्राप्त होता है
ग्रहण काल का सूतक
इस ग्रहण का सूतक 20 जून 2020 ईस्वी की रात्रि लगभग 9 घंटे 16 मिनट से प्रारंभ हो जाएगा
सूर्य ग्रहण समय क्या करें
क्या न करें
जब ग्रहण का प्रारंभ हो रहा हो तो उससे पहले ही स्नान जप अर्थात संकल्प आदि करले मध्यकाल में होम देव पूजा पाठ और ग्रहण का मोक्ष समीप होने पर दान तथा पूर्ण मोक्ष होने पर उन्हें स्नान करना चाहिए सूर्य ग्रहण के काल में भगवान सूर्य उपासना आदित्य हृदय स्तोत्र सूर्या अष्टक स्तोत्र आदि सूर्य स्तोत्र का पाठ करना चाहिए पका हुआ कटी हुई सब्जी ग्रहण काल में दूषित हो जाते हैं उन्हें नहीं रखना चाहिए परंतु तेल घी दूध से मक्खन पनीर अचार मुरब्बा आदि में रख देने से यह ग्रहण काल में दूषित नहीं होते
सूतक एवं ग्रहण काल में मूर्ति स्पर्श करना अनावश्यक खाना-पीना निद्रा झूठ कब तारी बोलना वेयर तालाब नाखून आदि काटने से परहेज करना चाहिए वृद्ध रोगी बालक एवं गर्भवती स्त्रियों को यथा अनुकूल भोजन जाए दवाई आदि लेने में कोई दोष नहीं है गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल में सब्जी काटने शंकर ने पापड़ सेकने आदि उत्तेजित कार्यों से बचना चाहिए तथा धार्मिक ग्रंथ का पाठ करते हुए प्रसन्न चित्त रहें इससे भावी संतान स्वस्थ एवं सद्गुणी होती है कंकण चूड़ामणि सूर्य ग्रहण होने से कुरुक्षेत्र फल्गु हरिद्वार प्रयागराज आदि तीर्थों पर स्नान दान आदि का विशेष महत्व होता है कंकणचूड़ामणि सूर्यग्रहण का राशिफल ज्योतिर्विद् पंडित कपिल जोशी ने शास्त्रानुसार बताया की यह सूर्य ग्रहण मृगशिरा एवं आद्रा नक्षत्र एवं वृद्धि योग मिथुन राशि में घटित होने जा रहा है इस का आपकी राशियों पर प्रभाव इस प्रकार रहेगा राशिफल
मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों को व्यापार में धन लाभ होने की संपूर्ण योग बन रहे हैं उनका डूबा हुआ धन प्राप्त होने के भी योग अति प्रबल है
वृष राशि
राशि के जातकों को की हानि होने के योग बनते हैं उन्हें कोई नया कार्य करने से पहले सोच विचार करना चाहिए या इस समय के दौरान कोई नया कार्य ना करें धन का वह एवं अनावश्यक हो सकता है
मिथुन राशि
मिथुन राशि यात्रा आदि से परहेज करना चाहिए मिथुन राशि में घटित होने से मिथुन राशि के जातकों को दुर्घटना रोड आदि व्यर्थ की चिंता रह सकती है इस स्थिति से बचाव के लिए श्री महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें एवं सूर्य नारायण भगवान के निमित्त हवन करें
कर्क राशि
कर्क राशि के जातक विशेष तौर पर किसी अनजान व्यक्ति को धन उधार ना दे किसी कागज पर हस्ताक्षर करते समय एवं किसी को उधार देते समय ध्यान रखें आपके धन देने से वापस आने की योग कम ही हैं
सिंह राशि
के जातकों को व्यापार में लाभ धन एवं कारोबार में उन्नति के योग हैं जो लोग नौकरी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उन्हें अपने नौकरी में प्रमोशन के योग बनते हैं एवं व्यापार में लाभ के योग भी अति उत्तम है कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को रोग एवं कष्ट है होने के योग बनते हैं वह इस स्थिति से मुक्ति प्राप्त करने के लिए भगवान शंकर जी की आराधना करें विशेष तौर पर सूर्य नारायण भगवान के स्तोत्र का पाठ करें तुला राशि
तुला राशि के जातक को विशेष तौर पर अपने संतान से संबंधित चिंता रह सकती है संतान को चोट आदि लगने से उनका मन व्यर्थ ही भयभीत रहेगा अपनी संतान संतान की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय के मंत्र का पाठ करें एवं गाय को चारा खिलाएं आपके लिए लाभप्रद होगा वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को अपने कारोबार में विशेष तौर पर सतर्क रहना चाहिए उन्हें शत्रु द्वारा रहेगा परंतु इस परिस्थिति के बावजूद भी उन्हें व्यापार में धन लाभ के अच्छे योग बनते दिखाई दे रहे हैं
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को विशेष तौर पर अपने पारिवारिक जीवन में ध्यान देना चाहिए उनके आपस में संबंध खराब हो सकते हैं या जिनके संबंध खराब चल रहे हैं उनके तलाक होने की आशंका है
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को मन में विशेष तौर पर कोई भय के कारण मुक्त चिंता बनी रहेगी इस गुप्त चिंता या रोग से मुक्ति प्राप्त करने के लिए सूर्य भगवान के मंत्रों का जाप करें एवं सूर्य देव को जल अर्पण करें ग्रहण काल में विशेष तौर पर दान करना आपके लिए लाभप्रद साबित हो सकता है
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को कोई भी कार्य शुरू करने से पहले बड़ा सोच विचार करना चाहिए इस समय किए गए कार्य देरी से पूर्ण होंगे और जिसके कारण उन पर खर्च की मात्रा अधिक बढ़ सकती है इसलिए किसी भी कार्य को करने से पहले सोच समझकर विचार करें
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को यह सूर्य ग्रहण बहुत अच्छा फल देने जा रहा है मीन राशि के जातकों के कार्य पूर्ण होने के योग बन रहे हैं अगर उन्होंने पहले कोई परीक्षा प्रमोशन के लिए टेस्ट दिया है तो अच्छे नतीजे आने के योग बन रहे हैं
ग्रहण का विशेष फल
ज्योतिर्विद् पंडित कपिल जोशी ने बताया की शास्त्रानुसार यह सूर्यग्रहण आषाढ़ मास में घटित होने से छोटे छोटे तालाब समाप्त हो जाएंगे भावार्थ इस वर्ष जल का अभाव रहेगा वर्षा अपने नियमित समय पर नहीं होगी अकाल जैसे योग अकाल अकाल पड़ने के योग बनते हैं अफगानिस्तान कश्मीर चीन आदि स्थानों पर राजनीतिक तथा प्रकृति का प्रकोप से व्यापक जन एवं धन हानि होगी तथा समस्त खंड वर्षा के योग बनेंगे यह सूर्य ग्रहण मृगशिरा एवं आद्रा नक्षत्र में घटित होने से वस्त्रों फॉलो पुष्पों आदि व्यापार करने वालों पर्स प्रिंसेस नहीं रखने वालों मदिरा सेवन करने वालों तथा लेखकों को पीड़ा एवं कष्ट रहेगा इस ग्रहण में दक्षिण क्षेत्र में रहने वालों साउथ इंडिया साउथ एशिया साउथ अमेरिका में रहने वालों के लिए चुनौतीपूर्ण समय रहेगा कहीं अल्प वर्षा राज्य परिवर्तन प्रकृति के प्रकोप से व्यापक जन धन की हानि होगी
Comments