जानिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का रात को 9:00 बजे 9 मिनट दीपक जलाने का क्या है ? ज्योतिष विज्ञान से संबंध
ज्योतिर्विद् पंडित कपिल जोशी आप सभी पाठकों को नमस्कार जैसा कि आप सभी जानते ही हैं की ज्योतिष एक विज्ञान है और इसी विज्ञान के ज्ञान के माध्यम से हम समय-समय पर देश में घटित होने वाली घटनाओं के विषय में विभिन्न समाचार पत्रों सोशल मीडिया एवं न्यूज़ चैनल के माध्यम से देश की जनता एवं सरकार को सूचित करते रहते हैं जिससे भविष्य में घटित होने वाली हिंसक एवं विस्फोटक घटनाओं पर काबू पाया जा सके जिससे जनता के जान एवं माल की सुरक्षा की जा सके इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हम ज्योतिष पर एक रोचक तथ्य लेकर प्रस्तुत हुए हैं आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सुबह 9:00 बजे वीडियो संदेश के माध्यम से बताया गया कि 5 अप्रैल 2030 को दिन रविवार रात्रि 9:00 बज के सभी देशवासी अपने घर की बत्तियां बुझा कर 9 मिनट के लिए दीपक दान करेंगे मोमबत्ती जला सकते हैं तो इसका वैज्ञानिक एवं ज्योतिष संबंध क्या है मेरे मन में यह विचार उत्पन्न हुआ कि मोदी जी 4 अप्रैल 4:00 बजे 4 मिनट शाम को ऐसा बोलना ज्यादा अच्छा समझते हैं क्योंकि उन्हें सभी कड़ियां जोड़ने में ज्यादा आनंद आता है परंतु उन्होंने इस विषय को ना लेते हुए 5 अप्रैल दिन रविवार का ही क्यों चुनाव किया इसका कारण ज्योतिष के अनुसार यह है कि रविवार सूर्य देव का दिन है और रात को 9:00 बजे मंगल देव का 9 अंक है और 9 मिनट सिर्फ 9 मिनट दीपक जलाने का भावार्थ है कि मंगल एवं सूर्य देव की युति बनाकर इन दोनों की ज्योति को बोल देना जिससे सूर्य को बल मिले और घरों की बत्तियां बुझाने का भावार्थ यह है कि गई जो घर की आपके इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम होती हैं इन सभी में राहु का निवास होता है तो मोदी जी एक एक प्रकार से नकारात्मक ऊर्जा का दमन करने के लिए सकारात्मक ऊर्जा को प्रज्वलित करने का प्रयास कर रहे हैं आज मैं देख रहा था सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी इस बात का मजाक उड़ा रहे थे वह बोल रहे थे इससे क्या होगा इससे बहुत खुश होगा साथियों रविवार के दिन चंद्रमा सिंह राशि में भ्रमण करेंगे एवं रात को 9:00 बजे तुला लग्न चल रहा होगा उस समय राहु लग्न से नवम भाव में गोचर कर रहा होगा जिससे यह प्रणाम निकलता है की 9:00 बजे मंगल का दीपक जलाने से मंगल की ऊर्जा बलवान होगी उस दिन सूर्य यानी रविवार का दिन है इससे सूर्य एवं मंगल दोनों को बल मिलेगा राहु की नेगेटिव ऊर्जा जो काफी समय से एक्टिव हुई पड़ी है उसको डीएक्टिवेट करने के लिए यह एक प्रकार का अच्छा उपाय है इसी आप रेमेडी भी कह सकते हैं वास्तव में दिसंबर 2019 में सूर्य ग्रहण घटित हुआ था वह फॉर 3:30 घंटे घटित हुआ था उसका प्रभाव क्या हुआ कि वो मास में सर्दियों के महीने में सूर्य देव द्वारा धरती पर आने वाली उष्ण गर्म करने 3:30 घंटे तक बाधित हो गई एक तो पहले ही धरती सर्द मौसम का सामना कर रही थी ऊपर से सूर्य देव की कृपा साडे 3 घंटे के लिए ग्रहण की वजह से बाधित हो गई जिसके कारण से कई प्रकार के सूक्ष्म जीवाश्म बैक्टीरिया उत्पन्न होते हैं क्योंकि उस समय दौरान धरती का तापमान अपने सामान्य तापमान से कुछ सर नीचे चला गया यह जीवाश्म जीवाणु आगे चलकर महामारी का रूप धारण करते हैं जैसे कि हम लोग सभी देखी रहे हैं कि यह रोना वायरस को vid9 के नाम से प्रमुख प्रचलित हो रहा है जिसका प्रमुख घात करने का कारण सर्दी जुखाम कफ आदि है यह सभी सर्दी एवं ठंड के कारण रोग उत्पन्न होते हैं तो प्रधानमंत्री जी ने एक बड़ा ही अच्छे निर्णय लिया के रात को 9:00 बजे 9 मिनट तक जिस समय सूर्य एवं मंगल दोनों तो बल मिले ऐसा समय का चयन किया और सारे देश वासियों से अनुरोध किया कि राहु के जो इलेक्ट्रॉनिक सामान है घर की इलेक्ट्रिसिटी हम उसे बंद कर दे 9 मिनट के लिए जिससे नेगेटिव इटिविटी खत्म हो जाएगी और पोस्ट ईवीटी बढ़ेगी यह एक उपाय है वैसे आपको मैंने पिछले वीडियो में बताया है कि करो ना वायरस 29 मई के बाद ठंडा हो पड़ेगा तो अभी हमें बड़ी सावधानी बरतनी चाहिए सरकार द्वारा द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए और अपने अपने घरों में रहना चाहिए हम भगवान से आशा करते हैं कि भविष्य में भारतवर्ष को ऐसी महामारी से लड़ने की क्षमता प्रदान करें जय जय श्री कृष्णा
Comments