29 सितंबर को शनि देव होंगे मार्गी इन राशियों का खुलेगा भाग्य

ज्योतिर्विद् पंडित कपिल जोशी ने बताया कि  ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है अगर शनि जातक की कुंडली में अच्छे स्थान पर बैठा हो तो वह उसे धन-संपत्ति नौकर चाकर देखकर राजा बना देता है अगर कहीं  यह शनि दुर्भाग्यवश किसी की कुंडली में नीच का या शत्रु राशि में जाकर बैठ जाए तो उस व्यक्ति को दर-दर का भिखारी दरिद्री बना देता ह इस महीने 29 सितंबर 2020 को शनि देव मकर राशि में सुबह 10:39 के करीब मार्गी होने जा रहे हैं इससे पहले शनिदेव 11 मई को मकर राशि में वक्री हुए थे इस वर्ष 24 जनवरी को शनि देव ने मकर राशि में प्रवेश किया था जब से शनि देव वक्री अवस्था में गए हैं 11 मई 2020 से तब से विश्व के हालात काफी तनावपूर्ण संकट पूर्ण एवं अनेक प्रकार की बीमारियों के प्रभाव के कारण उथल-पुथल वाले रहे अब शनिदेव अपनी चाल को सीधी करते हुए विभिन्न प्रकार की उथल-पुथल की परिस्थितियों से कई राशियों को राहत देते हुए विश्व में राहत लेकर आएंगे जिससे समाज में फैली हुई महामारी का प्रभाव कम होगा और किसी दवा के आने से या उसके आने के संकेत मिलने से जन समाज को राहत मिलने की संभावना1 है

 आइए जानते हैं शनि का मार्गी होना किन राशियों के लिए कैसा राशिफल लेकर आ रहा है 

मेष राशि 

मेष राशि वाले जातकों के लिए शनि का मार्गी होना शुभ संकेत लेकर आ रहा है मेष राशि वालों के बिगड़े हुए काम बनेंगे जो कार्य पहले से अटके हुए हैं उन्हें पूर्ण करने के अच्छे योग बन रहे हैं मेष राशि वाले जातक अगर कोई नया कार्य शुरू करना  चाहते हैं तो 29 सितंबर के बाद नया कार्य करने के योग बन रहे हैं

वृष राशि

 वृष राशि वाले जातकों के लिए शनिदेव का मार्गी होना अच्छे एवं शुभ संकेत लेकर आ रहा है इनके प्रेम संबंधों में मधुरता होने के योग हैं जिन जातकों एवं छात्राओं का शादी का प्रोग्राम लटका हुआ है उनकी शादी होने के योग बन रहे हैं इस समय आपको जो यात्राएं करनी पड़ेगी और आर्थिक दृष्टि से भी यह समय लाभप्रद रहेगा

 मिथुन राशि

 मिथुन राशि वाले जातकों के ऊपर पहले से ही शनि की ढैया चल रही है हालांकि शनि की मार्गी होने से इन राशि वाले जातकों के जीवन में आए हुए रुकावटें दूर होगी शनि की ढैया के कारण थोड़ी सी व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी मानसिक परेशानी रह सकती है परिवारिक संबंधों में भी मनमुटाव रह सकता है विशेष तौर पर ध्यान रखें

 कर्क राशि

 कर्क राशि के जातकों के लिए शनि की सीधी सा चाल शुभ संकेत लेकर आ रही है शनि का मार्गी होना इनके जीवन में आरोग्यता को लाएगा और आर्थिक दृष्टि से कारोबार के हालात बेहतर होने के योग बन रहे हैं थोड़ी सी यात्राओं के भी योग हैं परंतु वह जाता है सुखद एवं सफलता पूर्वक रहेंगी व्यापार की दृष्टि से जिन जातकों की शादी एवं प्रेम प्रसंग में दिक्कत आ रही थी उनके लिए यह संकेत  शुभ है

 सिंह राशि

 सिंह राशि के जातकों के लिए शनिदेव का मार्गी होना शुभ संकेत लेकर आ रहा है उनके जीवन में प्रेम संबंध मधुर होंगे जिन जातकों कि अभी शादी नहीं हुई है या उनके प्रेम संबंध अच्छे नहीं चल रहे हैं उनके लिए यह समय अच्छा व्यतीत होने के योग हैं आर्थिक दृष्टि से उन्हें धन के लाभ होने के योग प्रबल बन रहे हैं अगर उन्होंने कोई कॉन्पिटिटिव एग्जाम दिया है तो उस में उत्तीर्ण होने के अच्छे योग हैं विद्या बुद्धि के लिए यह समय अच्छा है

 कन्या राशि

 कन्या राशि के जातक इस समय विशेष तौर पर अपनी सेहत को लेकर सावधान रहें आपको जनता का सहयोग भरपूर मिलेगा कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय भरपूर आनंद एवं सुख में के योग शनिदेव +

तुला राशि 

तुला राशि पर इस समय शनिदेव की ढैया चल रही है आपके खर्चों में वृद्धि कारोबार में परेशानी मानसिक चिंता शनिदेव के कुप्रभाव की शांति के लिए शनिदेव के मंदिर में दीपक जगाए एवं वृद्ध आश्रम एवं पिंगलवाड़ा में चाय  का दान करें 


वृश्चिक राशि 

 वृश्चिक राशि  के जातकों के लिए  शनि का मार्गी होना  आय के नए स्रोत  में लाभ होने के योग बनाता है इन जातकों को परिवारिक एवं पैतृक झगड़े में लाभ प्राप्त होकर संपत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं इनको कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती है जो सुखद एवं लाभप्रद रहेगी 

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए शनि का मार्गी होना शुभ संकेत लेकर आ रहा है धनु राशि के जातकों के ऊपर पहले से ही शनि की साढ़ेसाती चल रही है इस समय शनि की साढ़ेसाती पैरों पर उतरती अवस्था में हो जाएगी जिसके प्रभाव स्वरूप धनु राशि वाले जातक जीवन में प्रगति की ओर अग्रसर होंगे इनको धन लाभ होने के अच्छे योग बन रहे हैं  

   मकर राशि 

मकर राशि वाले जातकों के लिए शनि का मार्गी होना राशि वाले जातकों के लिए मान सम्मान में वृद्धि एवं कारोबार में उन्नति के योग लेकर आ रहा है यहां यह बात ध्यान रहे कि भारत कि प्रभाव राशि मकर है एवं मकर राशि में शनि का मार्गी होना भारतवर्ष के लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा है भारतवर्ष का प्रभाव बढ़ेगा इसके मान सम्मान में वृद्धि होगी तथा अनेक प्रकार की चुनौतियों का देश डटकर सामना करेगा एवं उनमें विजय प्राप्त करेगा चाहे वह सीमा के अंदर हो या देश की सीमा से बाहर

 कुंभ राशि

 कुंभ राशि वाले जातकों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती आरंभ हो रही है यह शनि की साढ़ेसाती इनके ऊपर 24 जनवरी से ही चल रही है पुरोहितों शनि की अपनी राशि होने के कारण इन लोगों को शनि की साढ़ेसाती के कुप्रभाव से छत्रछाया प्राप्त रहेगी इनके धन एवं कारोबार में जॉब के वृद्धि के अवसर प्राप्त होंगे व्यापार में उन्नति के योग हैं परिवार में वृद्धि के योग हैं कुंभ राशि वाले जातकों के लिए यह समय अच्छा रहेगा

 मीन राशि

 मीन राशि वाले जातकों के लिए शनि का मार्गी होना मिले-जुले प्रभाव लेकर आएगा धन एवं व्यापार में वृद्धि के अवसर प्राप्त होंगे परिवार एवं सेहत की दृष्टि से ग्रह अच्छे योग नहीं बना रहे हैं इन दोनों परिणामों को न्यू नदी करने के लिए आप अपनी जन्म पत्रिका किसी अच्छे ज्योतिषी से निकलवा सकते हैं तथा शनि के शांति हेतु उपाय पाठ पूजा हवन यज्ञ आदि कर सकते हैं

ज्योतिर्विद् पंडित कपिल जोशी
Sangrur .Pb 148001
Mob.     9814836930
              7986237982

Comments

Popular posts from this blog

जानिए ! पितृपक्ष में श्राद्ध किस दिन कौन सा श्राद्ध करें ?

जाने किस दिन करें इस नवरात्रि दुर्गा अष्टमी पूजन

What happened in KASHMIR